Bhagalpur-Jaynagar Express: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर दरभंगा से काकरघाटी के बीच पत्थरबाजी, आरोपी गिरफ्तार- VIDEO
भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. असामाजिक तत्व ने दरभंगा से काकरघाटी के बीच पत्थरबाजी किया गया. जिसमें एक यात्री घायल भी हो गया. पत्थरबाजी का वीडियो वायरल होने पर बिहार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
Bhagalpur-Jaynagar Express: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. असामाजिक तत्व ने दरभंगा से काकरघाटी के बीच पत्थरबाजी किया गया. जिसमें एक यात्री घायल भी हो गया. पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बिहार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर किया है.
भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पटरी पर जा रही भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस के एसी कोच पर पत्थर भेक रहा है. उसकी इस हरकत को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. जिस वीडियो को वायरल होते ही बिहार की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: Saharanpur Train Derailed: सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतरी, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद-Video
भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी:
रेल मंत्रलाय का ट्वीट:
मामले में रेल मंत्रालय की तरफ से एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है. कहा गया कि ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर मारने की घटना पर रेलवे द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.