Stock Market Holiday on May 1: एक मई को बंद रहेगा शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें हॉलिडे लिस्ट

हर साल की तरह इस साल भी 1 मई को भारत में महाराष्ट्र दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर शेयर बाजार (Stock Market) में अवकाश घोषित किया गया है.

Bombay Stock Exchange | PTI

Stock Market Holiday on May 1: हर साल की तरह इस साल भी 1 मई को भारत में महाराष्ट्र दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर शेयर बाजार (Stock Market) में अवकाश घोषित किया गया है. अगर आप गुरुवार, 1 मई 2025 को शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) दरअसल महाराष्ट्र राज्य की स्थापना की वर्षगांठ है, जिसे 1960 में तत्कालीन बॉम्बे राज्य से अलग कर बनाया गया था.

इस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में हर साल 1 मई को छुट्टी होती है. चूंकि NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोनों की लोकेशन मुंबई, महाराष्ट्र में है, इसलिए इस दिन इन दोनों बाजारों में कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी.

किन-किन सेगमेंट्स में नहीं होगी ट्रेडिंग?

1 मई को निम्नलिखित सेगमेंट्स पूरी तरह से बंद रहेंगे:

यानि स्टॉक्स खरीदने-बेचने या फ्यूचर्स और ऑप्शंस जैसे ट्रेडिंग ऑप्शन्स का कोई लेनदेन नहीं होगा.

MCX पर क्या होगा असर?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें, तो यहां भी सुबह की ट्रेडिंग (9:00 AM से 5:00 PM) बंद रहेगी. हालांकि शाम की ट्रेडिंग (5:00 PM से 11:55 PM तक) सामान्य रूप से चलेगी. यह खासतौर पर कमोडिटी मार्केट के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है.

2025 के बाकी स्टॉक मार्केट हॉलिडे कौन-कौन से हैं?

1 मई के बाद, साल 2025 में कुल 14 स्टॉक मार्केट हॉलिडे निर्धारित हैं. उनमें से कुछ प्रमुख हैं:

क्या बैंकों में भी होगी छुट्टी?

जी हां, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 1 मई को देश के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना आदि में बैंक भी बंद रहेंगे. हालांकि कुछ राज्यों में बैंक खुले भी रह सकते हैं, इसलिए स्थानीय बैंक ब्रांच से एक बार कन्फर्म जरूर करें.

Share Now

\