Diwali 2024: दिवाली पर देशभर की राज्य सरकारों ने किए बड़े ऐलान, कहीं फ्री में मिलेगा सिलेंडर तो कहीं बढ़ेगा कर्मचारियों का DA

दिवाली के त्योहार को देखते हुए देशभर की राज्य सरकारों ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है.

Representational Image | PTI

Diwali 2024: दिवाली के त्योहार को देखते हुए देशभर की राज्य सरकारों ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है. इससे राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसी तरह, हरियाणा सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे अब उन्हें 53 प्रतिशत DA मिलेगा. इसके साथ ही, कर्मचारियों को उनका वेतन 30 अक्टूबर को ही बैंक खातों में जमा हो जाएगा, ताकि दिवाली की खुशियां और भी बढ़ जाएं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली कटौती से परेशान जनता को बड़ी राहत दी है. 28 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक राज्य में कहीं भी बिजली नहीं कटेगी, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपने त्यौहार मना सकेंगे. इसके अलावा, उज्जवला गैस कनेक्शन वाले लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढें: Assam Govt Increased DA: असम के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, हिमंत सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया डीए

मध्य प्रदेश की सरकार भी दिवाली के मौके पर महिलाओं और कर्मचारियों को खास तोहफा दे रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'लाड़ली बहन योजना' के तहत राज्य की महिलाओं को अब 398 रुपये की सब्सिडी पर गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इसके अलावा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले ही वेतन दिया जा चुका है. आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. यह कदम लाखों परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिवाली के दौरान अपने घरों में उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं.

दिवाली और छठ के मौके पर बिहार जाने वालों के लिए रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं. इस बार रेलवे ने 7000 ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे लोग अपने घर आसानी से पहुंच सकें. इस तरह, विभिन्न राज्य सरकारें दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों और जनता को खास तोहफे देकर उनकी खुशियां दोगुनी कर रही हैं.

Share Now

\