पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए SBI ने शुरू की ये सेवा, ऐसे कर सकते हैं डोनेशन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शहीदों के परिजनों के मदद के लिए आगे आया है.

(Photo Credit: Twitter @TheOfficialSBI)

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों के मदद के लिए कई लोग और संस्था आगे आ रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी शहीदों के परिजनों के मदद के लिए आगे आया है. दरअसल, एसबीआई ने शहीदों के परिजनों तक मदद पहुंचाने के लिए एक नया विकल्प जोड़ा है. इसके जरिए जो भी राशि डोनेट करेंगे, वह शहीदों के परिवार को मिलेगी. इसके जरिए सहयोग करने के लिए आपको एसबीआई की ओर से जारी यूपीआई (UPI) के कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद ये सीधा 'Bharat Ke Veer' कोष में जाएंगे.

बता दें कि इस वेबसाइट पर किया गया डोनेशन शहीद हुए सैनिकों के परिवार के बैंक खाते में जाती है. वेबसाइट खोलते समय ध्यान दें कि उसके एड्रेस में gov.in है या नहीं. अगर यूआरएल में gov.in के अलावा कुछ दिखे तो इस साइट पर डोनेशन न करें. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए लोगों से की अपील, कहा- bharatkeveer.gov.in पर जाकर करें डोनेशन

एसबीआई के अलावा आप पेटीएम के जरिए भी शहीदों के परिजनों की मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले पेटीएम ऐप ओपन करें. फिर आपको वहां बाकी पेमेंट ऑप्शंस के साथ 'Contribute CRPF Bravehearts' लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना नाम, PAN नंबर और डोनेशन वाली राशि लिखनी होगी. इसके बाद अपना पिन या संबंधित पासवर्ड डालकर पेमेंट प्रोसेस पूरा करें.

Share Now

\