Stabbing in Delhi Video: राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, गिल्ली-डंडा के झगड़े को लेकर बीच सड़क दो युवकों पर चाकू से हमला
Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. घटना में 2 लड़कों के घायल होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर इलाके में 2 लड़कों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. झगड़े का कारण जनवरी माह में घायल नाबालिग और हमलावर के बीच गिल्ली डंडा खेल के दौरान विवाद था, जिसका उन्होंने बदला लेने के लिए हमला किया गया था. Delhi Stabbing Video: दिल्ली में मां के सामने सरेआम युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार.

घायलों की पहचान 16 साल के रिषु तिवारी और 19 साल के आनंद माथुर के तौर पर हुई है. रिषु को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि आनंद की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी नाबालिग है.

देखें Video:

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सोमवार शाम 6.45 में कालिंदी कुंज के खड्डा कॉलोनी इलाके में दो लडक़ों को चाकू मार कर घायल करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि वहां रहने वाले रिषु और विनोद पर तीन लडक़ों ने हमला किया था. इसमें रिषु गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें प्रत्यक्ष दर्शियों और घायलों के बयान के आधार पर तीनों की पहचान कर ली गई. कुछ ही घंटों के अंदर दोनों मुख्य अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस चाकूबाजी के पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा. दरअसल 1 जनवरी को साकिब और रिषु के बीच गिल्ली डंडा खेलते हुए झगड़ा हो गया था. उस दौरान बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया था. पर साकिब बदला लेना चाहता था. सोमवार शाम बदला लेने की नीयत से वह अपने साथी के साथ पहुंचा और रिषु को घेरकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसे बचाने आए आनंद को भी चाकू मारकर घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए.