ST Bus Employees Strike: एसटी कर्मचारियों की आज से हड़ताल शुरू, सुबह से कई शहरों में बस स्टैंड पर खड़ी है बसेस, यात्री परेशान

विभिन्न मांगो को लेकर एसटी कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया है. गणेशोत्सव से पहले हड़ताल होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

(Photo Credits: MSRTC)

ST Bus Employees Strike: विभिन्न मांगो को लेकर एसटी कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया है. गणेशोत्सव से पहले हड़ताल होने की वजह से यात्रियों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज से एसटी कर्मचारियों ने बेमियाद हड़ताल शुरू की है. सुबह से इस हड़ताल को एसटी कर्मचारियों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है.

अकोला, अमरावती, अहमदनगर जिले से दौड़ने वाले बसेस एसटी स्टैंड पर खड़ी है. जिसके कारण सभी बस स्टैंड्स पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है.अकोला एसटी बस स्टैंड पर सुबह 6 बजे से एसटी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है. सभी बसेस स्टैंड पर खड़ी है. नागपुर जानेवाली सभी बसेस बंद है. ये भी पढ़े :ST Bus For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के चलते कोंकण जानेवाली बसेस हुई फुल, यात्रियों के लिए छोड़ी जाएगी अतिरिक्त बसेस, जाने कहां से मिलेगी

अमरावती जिले में भी यही हाल है. शहर के बस स्टैंड समेत जिले के सभी एसटी स्टैंड्स पर सुबह से बस को बंद रखा गया है. एसटी कर्मचारियों ने एसटी डेपो के बाहर ही आंदोलन  शुरू कर दिया है.

सुबह से ही आंदोलन की शुरुवात होने कि वजह से सभी बस स्टैंड्स पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है. अहमदनगर में भी कुछ इसी तरह का हाल दिखाई दे रहा है. बता दें की इससे पहले 2021 में भी महाराष्ट्र के एसटी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी. तब करीब 54 दिनों तक एसटी बस के पहिए थमे हुए थे. अब गणेशोत्सव पर बस के बंद होने की वजह से लोगों को अपने गांव जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

Share Now

\