श्रीनगर के कुपवाड़ा में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार (Saturday) को रहस्यमयी परिस्थितियों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.

मृतक परिवार (Photo Credits IANS)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार (Saturday) को रहस्यमयी परिस्थितियों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे हैं, जो बेमिना क्षेत्र में मृत पाए गए. यह परिवार कुपवाड़ा जिले से है और यहां किराए पर रह रहा था.

इस परिवार परिवार के मौत की खबर पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

पुलिस का कहना है कि परिवार में सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. लेकिन मेडिकल जांच के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा कि मौत किन परिस्थियों में हुई है.

Share Now

\