नई दिल्ली: श्रीलंका में रविवार को ईस्टर संडे के दौरान तीन चर्चों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए भयावह बम धमाकों में तीन भारतीय की मौत हुई है. आज सुबह और दोपहर में हुए कुल 8 श्रंखलाबद्ध बम ब्लास्ट में कम से कम 207 लोगों की मौत हो गई है और 470 अन्य घायल हो गए हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज शाम ट्वीट कर बताया कि श्रीलंका धमाकों में मरने वालों में तीन भारतीय भी है. उन्होंने लिखा “कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास ने बताया है कि नेशनल हॉस्पिटल ने 3 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी है. इनके नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश है. हम मामले में आगे की जानकारी हासिल कर रहे हैं.”
I have just spoken to the Foreign Minister of Sri Lanka H.E. Mr.Tilak Marapana. He confirmed that unfortunately, 207 persons have lost their lives and more than 450 are injured in the terror blasts. /2
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
I conveyed to the Foreign Minister of Sri Lanka that India is ready to provide all humanitarian assistance. In case required, we are ready to despatch our medical teams as well.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से बात की जिन्होंने धमाकों में 207 लोगों की मौत और 450 लोगों के घायल होने की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर भारत अपनी मेडिकल टीमों को भेजने के लिए तैयार हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी-
एक अन्य ट्विट के जरिए विदेश मंत्री ने श्रीलंका में मौजूद भारतीयों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक श्रीलंका स्थित दूतावास से +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94112422789 नंबरों पर संपर्क सकते हैं.
वहीं दुबई में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला भी इस हादसे में मारी गई है. 58 साल की महिला श्रीलंका में छुट्टियां मनाने के लिए कोलंबो गई थी. राजसेना और उसके पति केरल के कासरगोड से हैं, लेकिन दुबई में रहते हैं. वे रविवार को आत्मघाती हमलावरों द्वारा निशाना बनाए गए तीन होटलों में से एक में ठहरे थे. केरल राज्य सरकार की एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे राजसेना के शव को भारत लाने के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं.
11 विदेशी नागरिक मारे गए-
श्रीलंकन नेशनल अस्पताल के निदेशक अनिल जासिघे के मुताबिक मृतकों में 11 विदेशी नागरिक हैं, जिनमें पोलैंड, डेनमार्क, चीन, जापान, पाकिस्तान, अमेरिका, भारत, मोरक्को और बांग्लादेश के लोग शामिल हैं. इस हमले के बाद से श्रीलंका प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.
ISIS पर शक-
प्रारंभिक जांच के मुताबिक सुबह हुए पहले छह बड़े विस्फोटों को इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया और उनमें से दो हमलावर एक दिन पहले शांगरी-ला होटल में ठहरे थे. कोलंबो में निशाना बनाए गए तीन होटलों में यह होटल भी शामिल है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्मघाती हमलावर श्रीलंकाई थे या विदेशी.