Sri Lanka Elections Results 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की ओर अग्रसर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे को दी बधाई
पीएम मोदी और श्रीलंका के पीएम महिंद्रा राजपक्षे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

श्रीलंका (Sri Lanka) में महिंदा राजपक्षे (PM Mahinda Rajapaksa) की पार्टी को बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने फोन करके बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे! आपसे बात करके खुशी हुई. एक बार फिर, बहुत-बहुत बधाई. हम द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने और अपने विशेष संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे. COVID-19 महामारी की बाधाओं के बावजूद प्रभावी ढंग से चुनाव आयोजित करने के लिए पीएम मोदी ने श्रीलंका की सरकार और चुनावी संस्थानों की सराहना की. वहीं महिंद्रा राजपक्षे ने भी बदले में शुक्रिया कहा. जवाब में श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि फोन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.

श्रीलंका के लोगों के मजबूत समर्थन के साथ, मैं दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को और बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. श्रीलंका और भारत दोस्त हैं. बता दें कि 74 वर्षीय महिंदा राजपक्षे ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा था, हमें दो-तिहाई बहुमत से जीत की उम्मीद है. उन्होंने कहा था कि उनके छोटे भाई को पिछले साल दिसंबर में 69 लाख मतदाताओं ने समर्थन देकर राष्ट्रपति बनाया था और उन्हें इसी तरह का समर्थन इस बार मिलने की उम्मीद है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि श्रीलंका में 16वें आम चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार को हुई. कोरोनावायरस महामारी के बीच बुधवार को संसद के 225 नए सदस्यों के चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल मतदाता संख्या 71 प्रतिशत रही. कोरोना के कारण मतगणना एक दिन बाद शुरू हुई जबकि इसके पहले जिस दिन मतदान होता था, ठीक उसी रात को मतगणना शुरू हो जाती थी.

रिपोर्ट के अनुसार, जीतने वाले की घोषणा शुक्रवार सुबह की जाएगी. 7,000 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और पूरे देश में 12,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे. अनुमानित 1.62 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र थे. ( आईएएनएस इनपुट)