Spicejet Discontinues Hyd-Ayodhya Flights: स्पाइसजेट ने एक जून से हैदराबाद से अयोध्या के लिए अपनी सीधी उड़ानें बंद करने का फैसला लिया है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, विमानन कंपनी ने इस मार्ग पर 2 अप्रैल से एयरबस ए320 फ्लाइट की शुरुआत की थी. अब लॉन्च के दो महीने से भी कम समय के बाद इसे रद्द किया जा रहा है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइटों के मुताबिक, हैदराबाद से अयोध्या के लिए उड़ानें 30 मई तक ही संचालित होती दिख रही हैं.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि हैदराबाद से अयोध्या के लिए उड़ान भरने के इच्छुक यात्रियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कुल उड़ान का समय सात घंटे और 25 मिनट से अधिक हो गया है. शुरुआत में अयोध्या जाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bird Hits SpiceJet Flight: दिल्ली-लेह स्पाइसजेट फ्लाइट से टकराया पक्षी, IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
हालांकि, आम तौर पर जब कोई एयरलाइन किसी रूट को रद्द करती है, तो यह खराब टिकट बिक्री का संकेत होता है. इससे पहले 31 मार्च को तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी (तत्कालीन केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री थे) ने एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया था. इसमें दावा किया गया था कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर हैदराबाद और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान कनेक्टिविटी का अनुरोध किया था. फरवरी तक तो एयरलाइन का प्लान था कि अयोध्या को 8 भारतीय शहरों से जोड़ा जाए. लेकिन तब से अब तक इन्होंने 6 शहरों चेन्नई, बंगलुरु, जयपुर, पटना, दरभंगा और हैदराबाद से डायरेक्ट फ़्लाइट्स बंद कर दी हैं. अब स्पाइसजेट केवल अहमदाबाद और दिल्ली से ही अयोध्या के लिए सीधी फ़्लाइट्स उड़ाता है.