SpiceJet Prayagraj Flights: महाकुंभ मेले के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की विशेष उड़ानें; दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
स्पाइसजेट ने महाकुंभ मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ान भरेंगे, जो 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी.
SpiceJet Launches Daily Special Flights for Maha Kumbh Mela 2025: स्पाइसजेट ने महाकुंभ मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ान भरेंगे, जो 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी. इससे श्रद्धालुओं को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आसान और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा. खास बात यह है कि स्पाइसजेट अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच बिना रुके सीधी उड़ानें प्रदान कर रही है.
बता दें, महाकुंभ मेला 2025, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. यह मेला लाखों श्रद्धालुओं, संतों और साधुओं को दुनियाभर से आकर्षित करता है. ऐसे में स्पाइसजेट की इन विशेष फ्लाइट्स के जरिए लोग आसानी से इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे.
महाकुंभ मेले के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की विशेष उड़ानें
''महाकुंभ मेला आस्था, भक्ति और एकता का पर्व''
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर, देबोजो महार्षि ने कहा, “महाकुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आस्था, भक्ति और एकता का पर्व है. स्पाइसजेट में हम इस अद्भुत यात्रा को सहज और आरामदायक बनाने पर गर्व महसूस करते हैं. इन विशेष दैनिक फ्लाइट्स के जरिए हमारा उद्देश्य है कि भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में शामिल हो सकें और यात्रा को लेकर उन्हें किसी तरह की चिंता न हो.”
विशेष फ्लाइट्स साबित होगा वरदान
माना जा रहा है कि कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन में विशेष फ्लाइट्स का होना श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगा. अब श्रद्धालु अपनी यात्रा को पहले से प्लान कर आसानी से महाकुंभ के दिव्य अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं.