दक्षिण का बदनाम स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब अपहरण में फंसा, दो सेविकाएं गिरफ्तार

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर हीरोइन के साथ कथित सेक्स सीडी कांड में कुछ साल पहले धरा गया स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब एक नई मुसीबत में फंस गया है. अहमदाबाद पुलिस ने बाबा और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दोनों सेविकाओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रंगीन-मिजाज बाबा फिलहाल फरार है. बाबा की तलाश में देश में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं.

दक्षिण का बदनाम स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब अपहरण में फंसा, दो सेविकाएं गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर हीरोइन के साथ कथित सेक्स सीडी कांड में कुछ साल पहले धरा गया स्वयंभू बाबा नित्यानंद (Swayambhu Baba Nityananda) अब एक नई मुसीबत में फंस गया है. अहमदाबाद पुलिस ने बाबा और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दोनों सेविकाओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रंगीन-मिजाज बाबा फिलहाल फरार है. बाबा की तलाश में देश में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक अहमदाबाद ग्रामीण के.टी. कमरिया ने बुधवार को फोन पर आईएएनएस को यह जानकारी दी.

कमरिया ने कहा, "बाबा नित्यानंद और उसकी दोनो सेविकाओं के खिलाफ 17 नवंबर को थाना विवेकानंद में एफआईआर नंबर 38 पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया. दर्ज एफआईआर में बाबा और उसकी सेविकाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 344, 504, 506, 323, 114 व चाइल्ड लेबर एंड रेगुलेशन एक्ट का सेक्शन-14 भी लगाया गया है." अहमदाबाद देहात के थाना विवेकानंद में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, "बाबा और उसकी दोनो सेविकाओं के खिलाफ तमिलनाडू निवासी जनार्दन राम कृष्ण शर्मा (50) ने एफआईआर दर्ज करायी है."

यह भी पढ़ें: बिहार और ओडिशा को बड़ा झटका, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बोले- 14वें वित्त आयोग में विशेष और सामान्य दर्जे के राज्यों के बीच कोई अंतर नहीं

डिप्टी एसपी के.टी. कमरिया के मुताबिक, "नित्यानंद की गिरफ्तार सेविकाओं का नाम प्राण प्रियानंद (30) और प्रियातत्व रिद्धि (24) है. दोनों को अहमदाबाद आश्रम से गिरफ्तार किया गया." शिकायतकर्ता पिता ने विवेकानंद थाना पुलिस को बताया था, "जनवरी 2019 में बाबा के आश्रम में उसकी 15 साल की बेटी और 12 साल का बेटा पहुंचा था. दो दिन पहले जब वो अपने दोनो बच्चों को लेने बाबा के अहमदाबाद स्थित आश्रम पहुंचा तो आश्रम वालों ने उसे भगा दिया."

इससे पहले 1 नवंबर 2019 को भी पीड़ित पिता आश्रम से बच्चों को मांग चुका था. पुलिस ने रंगीन मिजाज और स्वंयभू बाबा नित्यानंद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आश्रम पर छापा मार दिया. छापामारी के दौरान ही पुलिस को दोनों भाई-बहन एक कमरे में बंद मिले. पुलिस उपाधीक्षक (अहमदाबाद देहात) ने आईएएनएस को बताया, "बुधवार को आश्रम पर छापा मारकर बाबा की दोनो विश्वासपात्र और अहमदाबाद आश्रम संभाल रहीं दोनों सेविकाएं भी गिरफ्तार कर ली गई हैं."

अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, "नित्यानंद के हीरापुर गांव (अहमदाबाद देहात) स्थित आश्रम से छुड़ाए गए बच्चों ने जो कुछ पुलिस को बताया वो सब बेहद डरावना है. बच्चों ने बताया कि बाबा और उसके सेवादार-सेविकाएं रात-रात भर उनसे आश्रम में ही जगाकर मजदूरी कराते थे. बाबा का सोशल मीडिया पर आधी रात के बाद या फिर भोर में दिन निकलने तक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी इन दोनो मासूम भाई-बहन पर ही थी."

कभी सेक्स सीडी के चलते अपना असली चेहरा समाज के सामने उजागर कराने वाला कथित रंगीन मिजाज स्वंयभू बाबा अपने खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज होते ही फरार हो गया है. अहमदाबाद पुलिस बाबा की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर छापे मार रही है. डिप्टी एसपी के.टी. कमरिया के मुताबिक, "बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाबा के आश्रम पर छापा मारकर उसकी दोनो सेविकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं."

छानबीन में पता यह भी चला है कि शिकायतकर्ता की दो बेटियां पहले भी इस आश्रम में रह चुकी हैं. इनमें से 21 साल की एक बेटी को पीड़ित पिता ले जा चुका है जबकि उसकी दूसरी 18 साल की बेटी अभी भी नित्यानंद आश्रम के ही चंगुल में है. दूसरी बेटी की आश्रम से रिहाई के लिए पिता ने गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर रखी है. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले इसी स्वयंभू बाबा नित्यानंद की एक सेक्स सीडी ने देश-दुनिया में भूचाल ला दिया था. उस सेक्स सीडी में बाबा दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक मशहूर हीरोईन के साथ रंग-रलियां मनाता देखा गया था. बीते साल ही बाबा पर एक मामले में आरोप भी तय किए गए थे.


संबंधित खबरें

India- US Trade Deal: 1 अगस्त तक ज्यादातर व्यापार समझौते पूरे हो जाएंगे; डोनाल्ड ट्रंप

NZ vs SA, Tri-Nation Series T20I 2025 Final, Harare Weather Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल मुकाबले में बरसेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा हरारे में मौसम का हाल

NZ vs SA, Tri-Nation Series T20I 2025 Final Live Streaming: जिम्बाब्वे टी20I ट्राई सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

New Zealand vs South Africa, Final Match 2025 Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\