Sonu Sood ने रोड एक्सिडेंट में घायल हुए शख्स की बचाई जान, दिल जीत लेगा यह वीडियो

वीडियो पंजाब के मोगा का है. यहां सोमवार को एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल 19 वर्षीय लड़के की सोनू सूद ने जान बचाई. हादसा उस फ्लाईओवर पर हुआ, जहां से सोनू गुजर रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखकर एक्टर ने अपनी कार रोक ली, बाहर निकले और बेहोशी की हालत में पीड़ित को कार से बाहर निकाला.

सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस वायरल वीडियो में सोनू सूद एक सड़क दुर्घटना में एक घायल हुए एक युवक की मदद करने खुद आगे आए और उसे गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाते हुए दिख रहे हैं. सोनू सूद अपने हेल्पिंग नेचर के कारण देशभर में लोकप्रिय हैं. उन्होंने एक बार फिर से इंसानियत की एक और मिसाल कायम की, जिसके लिए देशभर से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. Punjab Election 2022: सोनू सूद की बहन मालविका सूद लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस ने मोगा से दिया टिकट.

वीडियो पंजाब के मोगा का है. यहां सोमवार को एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल 19 वर्षीय लड़के की सोनू सूद ने जान बचाई. हादसा उस फ्लाईओवर पर हुआ, जहां से सोनू गुजर रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखकर एक्टर ने अपनी कार रोक ली, बाहर निकले और बेहोशी की हालत में पीड़ित को कार से बाहर निकाला.

यहां देखें वीडियो:

सोनू सूद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए और वहां उनका इलाज कराया. सोनू के इस काम का वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोनू सूद की इस इंसानियत को हर कोई सालम कर रहा है. उन्ही के कारण लड़के की जान बच सकी. पीड़ित की हालत अब स्थिर है. इस वीडियो को सोनू के चैरिटी फाउंडेशन पेज द्वारा साझा किया गया. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, "हर जिंदगी मायने रखती है"

Share Now

\