MDH & Everest Spices: एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसाले अनसेफ; राजस्थान सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर दी जानकारी
(Photo : X)

MDH & Everest Spices: विदेश के बाद अब भारत में भी एमडीएच (MDH) और ऐवरेस्ट (Everest) मसलों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को बताया है कि उसने MDH और Everest के कुछ मसालों को जांच के बाद खाने के लिए असुरक्षित पाया है. राजस्थान के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शुभ्रा सिंह ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है.

पत्र में लिखा गया है कि राजस्थान ने कई मसालों के प्रोडक्ट्स के सैंपल की जांच की, जिसके बाद एवरेस्ट मसाला मिक्स के एक बैच और एमडीएच के दो बैच को खाने के लिए 'अनसेफ' पाया है. इनकी सैंपलिंग में उच्च स्तर पर कीटनाशक की मौजूदगी पाई गई है.

ये भी पढ़ें: हांगकांग, सिंगापुर ने दी चेतावनी, एमडीएच और एवरेस्ट मसालों में ‘कैंसर पैदा करने वाले’ तत्व

विदेश के बाद अब भारत में भी MDH और Everest के मसलों पर उठी उंगली

बता दें, इससे पहले हांगकांग ने अप्रैल 2024 में MDH ब्रांड के तीन मसाले और एवरेस्ट के एक मसाला मिक्स की बिक्री पर रोक लगा दी थी. हांगकांग ने दावा किया था कि इन मसाला प्रोडक्ट्स में इथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है.5 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हांगकांग के खाद्य नियामक प्राधिकरण सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा कि एमडीएच के तीन मसाला प्रोडक्ट - मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला और करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर के अलावा एवरेस्ट के फिश करी मसाला में "कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड" है. इस मामले के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और नेपाल समेत कई देशों ने एमडीएच और ऐवरेस्ट मसालों की जांच शुरू कर दी.