Solex Energy Partners with SBI: सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, सोलेक्स एनर्जी ने शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. Z Business की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सहयोग के तहत, एसबीआई अपने सूर्या शक्ति सोलर फाइनेंस स्कीम के तहत भारतभर के व्यावसायिक, औद्योगिक और संस्थागत ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये तक के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए लोन प्रदान करेगा. सोलेक्स एनर्जी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन शाह ने इस पहल के बारे में कहा कि यह साझेदारी सोलर एनर्जी को आसानी से सुलभ और सस्ती बनाने के लिए की गई है.
''यह न केवल सौर ऊर्जा के विकास को तेज़ी से बढ़ावा देगी, बल्कि हमारे ग्राहकों और चैनल पार्टनर्स को सौर समाधान अपनाने व अपने व्यापार का विस्तार करने में मदद करेगी.''
ये भी पढें: UP: अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही सरकार- योगी आदित्यनाथ
सोलेक्स एनर्जी अपनी तरफ से ग्राहकों को संपूर्ण समर्थन प्रदान करेगा, जिसमें साइट का मूल्यांकन, डिज़ाइन और रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त करने तक की सभी प्रक्रियाएं शामिल हैं. वहीं, एसबीआई अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को सरल और तेज लोन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंसिंग में कोई बाधा नहीं आएगी. सूरत स्थित सोलेक्स एनर्जी वर्तमान में गुजरात के तडकेश्वर में अपने सोलर मॉड्यूल निर्माण की क्षमता को 700 मेगावाट से बढ़ाकर 1.5 गीगावाट करने की प्रक्रिया में है, जिससे कंपनी भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में और भी बड़ा योगदान दे सकेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सरकारी और निजी बैंकों ने सोलर कंपनियों के साथ साझेदारी कर, व्यावसायिक और आवासीय सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंसिंग की सुविधाएं प्रदान की हैं. अगस्त 2024 में, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक समझौता किया था, जिसमें रेसिडेंशियल और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए सोलर यूनिट्स की फाइनेंसिंग की सुविधा दी गई थी.