सूर्य ग्रहण देखने पर PM मोदी को ट्विटर यूजर ने लिखा- आपकी फोटो पर मीम बनेगा, उन्होंने कहा- मजे करो
सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों को ट्रोल करने की प्रथा अपने चरम पर है. अक्सर उनके ट्वीट के बाद मीम बन जाते हैं जिसका लोग जमकर उपहास उड़ाते हैं. इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही पीएम मोदी के साथ हुआ लेकिन उन्होंने जो जाब दिया वो बेहद रोचक है. दरअसल पीएम मोदी ने भी सूर्य ग्रहण के नज़ारे का आनंद लेते हुए कुछ फोटो अपने ट्विटर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं भी सूर्य ग्रहण 2019 #solareclipse2019 को लेकर काफी उत्साहित था. लेकिन दुर्भाग्य से, मैं बादल छाए रहने की वजह से सूर्य को नहीं देख सका. लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी और जानकारों से चर्चा की. जिसके बाद एक यूजर ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके इस तस्वीर का मीम बन जाएगा. यूजर के इस सवाल पर पीएम मोदी ने बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि 'आपका स्वागत है, आनंद लें.
नई दिल्ली:- सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों को ट्रोल करने की प्रथा अपने चरम पर है. अक्सर उनके ट्वीट के बाद मीम बन जाते हैं जिसका लोग जमकर उपहास उड़ाते हैं. इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही पीएम मोदी के साथ हुआ लेकिन उन्होंने जो जाब दिया वो बेहद रोचक है. दरअसल पीएम मोदी ने भी सूर्य ग्रहण के नज़ारे का आनंद लेते हुए कुछ फोटो अपने ट्विटर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं भी सूर्य ग्रहण 2019 #solareclipse2019 को लेकर काफी उत्साहित था. लेकिन दुर्भाग्य से, मैं बादल छाए रहने की वजह से सूर्य को नहीं देख सका. लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी और जानकारों से चर्चा की. जिसके बाद एक यूजर ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके इस तस्वीर का मीम बन जाएगा. यूजर के इस सवाल पर पीएम मोदी ने बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि 'आपका स्वागत है, आनंद लें.
बता दें कि देशभर के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा गया. जिसमें ओडिशा, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई हिस्से शामिल हैं. वहीं मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह घने बादल छाए होने के कारणबहु-प्रीतीक्षित सूर्य ग्रहण देखने में लोगों को परेशानी हो रही है. यहां सुबह 8.04 बजे से शुरू हो चुके सूर्य ग्रहण की अवधि करीब तीन घंटे की थी. यह भी पढ़ें:- Solar Eclipse 2019: आज है सूर्य ग्रहण! घातक हो सकती है लापरवाही! जानें क्या कहते हैं नासा के वैज्ञानिक.
गौरतलब हो कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) सुबह 8 बजकर तीन मिनट लगना शुरू हो गया था. इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने स्पेशल ग्लास का उपयोग किया. गला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. इससे पहले साल में 6 जनवरी और 2 जुलाई को सूर्यग्रहण हुआ था.