Social Media: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा- सख्त सोशल मीडिया मानदंड लागू करने को तैयार सरकार
बैद्य ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कोई नियम या दिशानिर्देश तैयार किए हैं. इस पर वैष्णव ने बैद्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इस बिंदु पर, हम संविधान के ढांचे के भीतर काम कर रहे हैं. लेकिन हां, आगे जाकर हमें सोशल मीडिया को और अधिक जवाबदेह बनाने की जरूरत है."
नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार सख्त सोशल मीडिया (Social Media) मानदंड लागू करने को तैयार है और देश में संचालित सभी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों (Micro-blogging sites) को जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है. सोशल मीडिया के कड़े नियमों के लिए राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्यों की सहमति की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को उठाने के लिए तैयार है. Social Media Fraud: फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद महिला से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी
प्रश्नकाल के दौरान माकपा नेता झरना दास बैद्य के एक सवाल पर जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा, "यदि उच्च सदन की सहमति है, तो हम ट्विटर और फेसबुक जैसी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों के लिए और भी सख्त सोशल मीडिया नियम पेश करने के इच्छुक हैं."
बैद्य ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कोई नियम या दिशानिर्देश तैयार किए हैं. इस पर वैष्णव ने बैद्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इस बिंदु पर, हम संविधान के ढांचे के भीतर काम कर रहे हैं. लेकिन हां, आगे जाकर हमें सोशल मीडिया को और अधिक जवाबदेह बनाने की जरूरत है."
'बुल्ली बाई' और 'सुल्ली डील्स' ऐप के निमार्ता के खिलाफ की गई कार्रवाई पर, मंत्री ने कहा, "अगर सदन में आम सहमति होती है, तो हम और भी सख्त सोशल मीडिया नियम पेश करने को तैयार हैं."
वैष्णव ने सदन को यह भी बताया कि नए आईटी नियमों के अनुसार पांच महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ हैं और उन सभी को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए बाध्य किया गया है.
उन्होंने राज्यसभा को यह भी बताया कि ट्विटर ने आईटी नियम, 2021 के अनुसार भारत में रहने वाले एक मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और निवासी शिकायत अधिकारी को नियुक्त किया है. बुल्ली बाई ऐप के खिलाफ और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए की गई कार्रवाई पर वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि मामला सामने आते ही बुल्ली बाई मामले की जांच शुरू कर दी गई है.