हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी, पर्यटकों के बीच खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बुधवार को बर्फबारी हुई, जिसके चलते आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया लेकिन पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी (Photo Credits: IANS)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बुधवार को बर्फबारी हुई, जिसके चलते आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया लेकिन पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है जो एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंक कर मौज-मस्ती कर देखे गए. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से बर्फबारी हो रही है." मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गुरुवार तक राज्य में और ज्यादा बर्फबारी होने की बात कही है. कुफरी, मशोबरा और नारकंडा में हुई बर्फबारी ने इन जगहों को और खूबसूरत बना दिया. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच गए.

अपने दोस्तों के साथ शिमला आईं चंडीगढ़ की एक पर्यटक अरुति कश्यप ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार बर्फबारी देखी है." शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और चार सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज हुई जबकि कुफरी और मशोबरा दोनों में 10 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई.  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला नजारा एक-दो दिन तक बना रहेगा. रिपोर्टों में कहा गया है कि शिमला के कुछ ऊपरी क्षेत्रों जैसे जुब्बल, कोटखाई और खड़ापठार में भी बर्फबारी हुई.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, शीतलहर का प्रकोप जारी

जिला प्रशासन ने बर्फबारी के कारण बुधवार को शिमला और किन्नौर जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. अधिकारी ने कहा, "लाहौल एवं स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से लेकर भारी बर्फबारी हुई है." धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी सहित निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई.

मनाली में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.  राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर दूर कल्पा में और लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई.  इन दोनों जगहों में रात के तापमान में हिमांक बिंदु से नीचे क्रमश: छह डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

Share Now

\