Snowfall in Chardham: चारधाम में बर्फबारी जारी, केदारनाथ में तापमान माइनस 7
प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने अब मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी है. सुबह शाम गलन वाली ठंड पड़ रही है तो दिन में मैदानी क्षेत्रों में धूप निकल रही है. सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है.
देहरादून, 13 दिसंबर : प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने अब मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी है. सुबह शाम गलन वाली ठंड पड़ रही है तो दिन में मैदानी क्षेत्रों में धूप निकल रही है. सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है.
चारधाम में मंगलवार दोपहर से ही बर्फबारी हो रही है. फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, हर्षिल, उत्तरकाशी और औली क्षेत्र भी बर्फ से ढक गए हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को पहाड़ों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान का गैंगस्टर गोदारा बॉलीवुड स्टाइल में अधिकारियों से बच निकला; अमेरिका, कनाडा में होने की आशंका
केदारनाथ धाम में तो तापमान माइनस 7 तक पहुंच गया है. गंगोत्री-यमुनोत्री में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है. निचले इलाकों में बादल छाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.