आईपीएस एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, अमूल्य पटनायक की लेंगे जगह
आईपीएस एसएन श्रीवास्तव (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव (SN Shrivastava) को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वे मौजूदा कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) की जगह लेंगे. एसएन श्रीवास्तव को हाल ही में दिल्ली दंगों के बाद दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर बनाए गए थे. अमूल्य पटनायक को पिछले महीने ही एक महीने का एक्सटेंशन मिला था. एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर बनाने की हरी झंडी गृह मंत्रालय ने दे दी है. इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी कर दिया है. अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. एसएन श्रीवास्तव 1 मार्च से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे.

AGMUT 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें सीआरपीएफ से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया था. अब अमूल्य पटनायक की जगह वे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों का होगा मुफ्त इलाज.

एसएन श्रीवास्तव को मिली दिल्ली पुलिस की कमान-

दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक शनिवार को रिटायर हो रहे हैं. हालांकि उन्हें जनवरी में रिटायर होना था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. अमूल्य पटनायक के रिटायरमेंट से चंद दिन पहले ही दिल्ली में हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत की खबर है.

दिल्ली में हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है. चारों तरफ हिंसा से हुई बर्बादी का मंजर है. गुरुवार रात तक हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल अस्पतालों में भर्ती हैं. उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा की जांच करने के लिए पुलिस की ओर से SIT का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.