दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी तस्करी का खुलासा किया है. 22-23 अक्टूबर की रात को तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट से आए दो यात्रियों को हरी गलियारे (ग्रीन चैनल) से बाहर निकलते समय रोका गया. ये दोनों यात्री तुर्कमेनिस्तान के पासपोर्ट धारक थे.
कैसे हुआ शक?
कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इन यात्रियों के पास अवैध सामान हो सकता है. उनकी बैग की एक्स-रे जांच में कुछ संदिग्ध तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों की गहन तलाशी लेने का फैसला किया.
क्या-क्या बरामद हुआ?
तलाशी के दौरान उनके सामान से 538 ग्राम सोने के गहने और चार iPhone 16 Pro बरामद हुए. ये आईफोन टिशू पेपर के दो सीलबंद पैकेटों में छिपाकर रखे गए थे, ताकि कोई संदेह न हो.
#WATCH | Delhi Customs on the basis of specific Intelligence intercepted two passengers having Turkmenistan passport, travelling from Turkmenistan to Delhi on Turkmenistan Airlines flight, on October 22-23, at the exit of green channel. During x-ray of baggage some suspicious… pic.twitter.com/HJzB4DFFVZ
— ANI (@ANI) October 23, 2024
ग्रीन चैनल का दुरुपयोग
ग्रीन चैनल का उपयोग उन यात्रियों के लिए होता है जो बिना किसी कस्टम ड्यूटी वाले सामान के साथ यात्रा कर रहे होते हैं. लेकिन इन यात्रियों ने इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश की.
अब कस्टम विभाग ने बरामद सोने और आईफोन को जब्त कर लिया है और दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, तस्करी के इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट जुड़ा हुआ है.
यह घटना दिखाती है कि तस्कर लगातार नई-नई तरकीबों से अवैध वस्तुएं लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से इन योजनाओं पर पानी फिर रहा है. अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर यह तस्करी विफल हो गई.