पटना: प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया शख्स, सिक्योरिटी को चकमा देकर हवाई जहाज में ले गया माचिस
(Photo credits: ANI)

पटना: झारखंड के एक शख्स को इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस जुर्म के लिए शख्स को 3 महीने की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले दीपक कुमार शर्मा को शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट (6 ई 485) से उतारा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि फ्लाइट में धुएं की वजह से अलार्म बजने लगा, जिसकी वजह से शर्मा के अवैध आचरण का पर्दाफाश हुआ. वह बेंगलुरू से पटना आ रहा था. विमान के पटना उतरने के बाद पकड़े गए युवक को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. वहां से उसे पटना हवाईअड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया गया. शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. उसने बताया कि फ्लाइट में वो पूरा माचिस नहीं बल्कि 1 तिली और माचिस का एक टुकड़ा लाया था जिसे इस्तेमाल के बाद उसने फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में यात्री को लगी सिगरेट पीने की तलब, एयरलाइंस ने सामान सहित विमान से उतारा

इस घटना से हवाईअड्डे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इस लापरवाही की जिम्मेदारी किसी भी सुरक्षा अधिकारी ने लेने से मना कर दिया है. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि, 'माचिस की दो-चार तिली अगर कोई जूते में रख ले, तो जांच में इसका पता नहीं चलता. फिलहाल शख्स को बॉण्ड भरने के बाद रिहा कर दिया गया है.