फ्लाइट में यात्री को लगी सिगरेट पीने की तलब, एयरलाइंस ने सामान सहित विमान से उतारा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

विस्तारा की अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में शुक्रवार को एक यात्री ने जमकर बवाल मचाया. जिसके कारण फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी भी हुई. जिस फ्लाइट को शाम साढ़े पांच बजे इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी वो आठ बजे कोलकाता पहुंची. दरअसल दिल्ली से फ्लाइट संख्या यूके 707 जब कोलकाता उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा तभी एक पैसेंजर को सिगरेट पीने की तलब लगी. वो क्रू मेंबर से कहने लगा कि बिना सिगरेट पिए वो कोलकाता नहीं जाएगा. हंगामे की वजह से फ्लाइट के टाइम में 3 घंटे से ज्यादा की देरी हुई.

एएनआई की खबर के मुताबिक यात्री फ्लाइट में सिगरेट पीना चाह रहा था. जब केबिन क्रू मेंबर्स ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह जिद्द करने लगा. उसकी क्रू मेंबर्स के साथ काफी बहस भी हुई. आखिर में उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे विमान से उतार दिया गया साथ ही उसे उसका सामान भी दे दिया गया.

यह भी पढ़ें- अतिरिक्त ड्रिंक न दिए जाने पर महिला यात्री ने की एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी, दी भद्दी गालियां, देखें Video

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब यात्री के नशे की आदत के कारण हंगामा हुआ. कुछ ही दिनों पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक महिला यात्री ने शराब देने से इनकार पर जमकर हंगामा किया था. मुंबई से लंदन जा रहे विमान में नशे में धुत बिजनेस क्लास आयरिश महिला यात्री ने शराब देने से इनकार करने पर क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की.पूरी घटना का एक केबिन क्रू मेंबर ने वीडियो भी बना लिया था. इसमें महिला यात्री को कई बार अपशब्द कहते हुए सुना गया था.