अतिरिक्त ड्रिंक न दिए जाने पर महिला यात्री ने की एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी, दी भद्दी गालियां, देखें Video
महिला यात्री ने की एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी (Photo Credits-YouTube)

मुंबई: एयर इंडिया इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. ताजा मामला मुंबई से लंदन जा रही फ्लाइट का है. जहां बिजनेस क्लास में सफर कर रही एक महिला यात्री ने शराब के एक अतिरिक्त ग्लास न दिए जाने से नाराज होकर फ्लाइट में हंगामा खड़ा कर दिया. इस महिला यात्री ने अतिरिक्त शराब न दिए जाने से झल्ला कर विमान के क्रू मेंबर्स से बदतमीजी से बात की और उनके साथ गाली-गलौच भी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 10 नवंबर को सुबह 9:31 पर मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI-131 की है. विमान दोपहर 1 बजे के करीब लंदन में उतरा.

टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला किस तरह अपना आपा खोकर क्रू मेंबर्स से अभद्र व्यवहार कर रही है. महिला यात्री ने इस दौरान क्रू मेंबर्स के लिए काफी गंदी गालियों का इस्तेमाल किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदतमीजी करने वाली महिला यात्री आयरलैंड की है. इस पूरे हंगामे के दौरान महिला यात्री खुद को क्रिमिनल लॉयर बता रही है. महिला ने रोहिंग्या और एशिया के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मैं तुम सब के लिए मुफ्त में काम करती हूं और तुम लोग मुझे एक वाइन का ग्लास नहीं दे सकते. यह भी पढ़ें- AI-332 विमान का पायलट ब्रीद एनालाइजर टेस्ट में हुआ फेल, तो AI-111 के पायलट को उड़ान भरने के लिए अनफिट घोषित किया गया

पूरे हंगामे में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स महिला यात्री को समझाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए, हालांकि वे इस हंगामे को रोकने में असफल रहे.