AI-332 विमान का पायलट ब्रीद एनालाइजर टेस्ट में हुआ फेल, तो AI-111 के पायलट को उड़ान भरने के लिए अनफिट घोषित किया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्‍ली:  एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. एयर इंडिया में घटी एक जैसी दो घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान एयर इंडिया का एक पायलट नशे में धुत्त पाया गया. जब उसका ब्रीद एनालाइजर टेस्ट कराया गया तो वो उसमें फेल हो गया, टेस्ट में पायलट के फेल होने के बाद दिल्‍ली- बैंकाक की उड़ान में एयर इंडिया-332 विमान को वापस लौटाया गया.

वहीं दूसरी घटना में एयर इंडिया के पायलट कैप्‍टन अरविंद कठपालिया को विमान उड़ाने के लिए अनफिट घोषित किया गया. कठपालिया AI-111 फ्लाइट को लेकर दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हो गए जिसके चलते उन्हें फ्लाइट उड़ाने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ इंडियन कमर्शल पायलट्स एसोसिएशन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, एयर इंडिया में उड़ान सुरक्षा के प्रमुख ने कहा है कि एयर इंडिया के पायलट अरविंद कठपालिया को सजा दी जाएगी और इस मामले में कार्रवाई के लिए डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है. इस घटना के बाद से फिलहाल कठपालिया अंडरग्राउंड बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिवाली पर बोनस नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया ग्राउंड स्टाफ की हड़ताल, देरी से चल रही हैं कई फ्लाइट्स

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब  पायलट कठपालिया ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हुए हों.  इससे पहले भी जनवरी 2017 में कठपालिया को इसी तरह टेस्ट में फेल हो चुके हैं. इंडियन पायलट कमर्शियल पायलट एसोसिएशन के मुताबिक, 19 जनवरी 2017 को भी पायलट कठपालिया ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में फेल पाए गए थे.