PM मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ BJP में हो सकते हैं शामिल
गौरतलब हो कि राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून, 2018 में कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर बर्बरता से मार दिया था. बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) के तीन फरवरी को जम्मू के दौरे के दौरान शौर्य चक्र विजेता शहीद सैनिक औरंगजेब (Martyr Aurangzeb) के पिता मोहम्मद हनीफ (Mohammed Hanif) बीजेपी (BJP)में शामिल हो सकते हैं. खबरों की माने तो इस बीजेपी के नेता औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ से मिल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद हनीफ को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था और यह प्रस्ताव बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया गया है.
बता दें कि शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ खुद सेना का हिस्सा रह चुके हैं. उनके परिवार में देशभक्ति कूट कूट के भरी हुई है. अगर हनीफ बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो इसका फायदा राजोरी और पुंछ जिले में मिलेगा. इसके साथ ही कई और भी प्रमुख लोग भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. औरंगजेब की शाहदत के बाद हनीफ का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ बोला था. जिसके बाद पूरे देश ने उनकी तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें:- शहीद औरंगजेब को लोगों ने दी नम आंखो से आखिरी विदाई, पिता बोले-छोटा बेटा भी होगा सेना में शमिल
गौरतलब हो कि राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून, 2018 में कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर बर्बरता से मार दिया था. बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. शहीद औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे, औरंगजेब उसी टीम में शामिल थे जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. औरंगजेब ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे उसी समय आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था.