चेन्नई: तमिलनाडु में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां श्रीपेरंबदूर के रिहायशी इलाके में मिथेन गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ है वह इलाका राजधानी चेन्नई के करीब है.
एक निजी अपार्टमेंट में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय छह मजदूरों की मौत हो गई. प्राथमिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए चार मजदूर गए. बाद में उन्हें बचाने के लिए गए दो अन्य जहरीली गैस की चपेट में आने से मारे गए.
Tamil Nadu: Six workers have died while cleaning a septic tank at a private apartment in Nemili area of Kanchipuram district. pic.twitter.com/1BpWxboxAe
— ANI (@ANI) March 26, 2019
मंगलवार को नीमिल गांव से पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली की एक सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए छह लोग भीतर गये लेकिन वो काफी देर से बाहर नहीं आये. इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग पहुंचे. जिसके बाद टैंक के भीतर से इन लोगों के शव बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
बताया जा रहा है की मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के है. सभी लोगों को बिल्डिंग के मालिक ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए काम पर लगाया था. पुलिस केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुट गई है.