नई दिल्ली, 30 अगस्त: राष्ट्रीय राजधानी के संसद मार्ग पर बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दो बस आपस में टकरा गई इस हादसे में छह लोग घायल हो गए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''दुर्घटना के संबंध में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सुबह लगभग 11:15 बजे एक सूचना मिली, यह भी पढ़े: Himachal Bus Accident Video: हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा, खराब सड़क के चलते खाई में गिरी बस, 8 यात्री घायल
जिसके बाद एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन को घटनास्थल के लिए भेजा गया अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
दिल्ली: आपस में टकराईं डीटीसी की बसें
◆ संसद मार्ग पर हुआ हादसा #DTCBusAccident | DTC Bus | Delhi News pic.twitter.com/Hiaazk3SMN
— News24 (@news24tvchannel) August 30, 2023
घायलों की पहचान संदीप कुमार (बस चालक), रूपेश कुमार (यात्री), मोहम्मद तनवीर (यात्री), जगदीप सिंह (कंडक्टर), संजय कुमार (एक अन्य डीटीसी का बस चालक) और राहुल (एक अन्य डीटीसी का कंडक्टर) के रूप में हुई है अधिकारी ने कहा, "हमने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.