Kerala Boat Capsized: केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 18 लोगों की मौत, हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

अग्निशमन कर्मियों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की मदद से बचाव अभियान जारी है. डूबी नाव को किनारे पर लाने की कोशिश की जा रही है. हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

(Photo Credit : Twitter)

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नौका पलट गई. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. मंत्री वी अब्दुराहमान ने इसकी जानकारी दी है. अग्निशमन कर्मियों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की मदद से बचाव अभियान जारी है. डूबी नाव को किनारे पर लाने की कोशिश की जा रही है. हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब सात बजे की है.

केरल के इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल सुबह तनूर दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. सीएम के कल के लिए निर्धारित राज्य के सभी सरकारी विभागों के आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. विजयन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है और मलप्पुरम जिला कलेक्टर को समन्वित आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान का समन्वय कर रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आए थे.

हादसा रात के वक्त में हुआ है. ऐसे में राहत दल के कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. लोगों को निकालने के लिए रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Share Now

\