मुंबई की सड़कों पर छह AC और चार नॉन-एसी इलेक्ट्रिक बसों का सड़क पर शुरू किया गया परिचालन
मुंबई नगर निकाय की सार्वजनिक परिवहन इकाई बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन ने मंगलवार को छह वातानुकूलित और चार गैर-एसी इलेक्ट्रिक बसों का सड़क पर परिचालन शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि शामिल की गई नयी बसें नौ मीटर लम्बी है और ये बस एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती हैं.
मुंबई नगर निकाय की सार्वजनिक परिवहन इकाई बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) ने मंगलवार को छह वातानुकूलित और चार गैर-एसी इलेक्ट्रिक बसों का सड़क पर परिचालन शुरू कर दिया है. बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये अत्याधुनिक बसें अपने रूट नंबर 302 पर चल रही हैं, जो मध्य मुंबई के प्रतीक्षा नगर से मुलुंड तक जाती हैं.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में और बसें उतारी जायेगी. उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे चरण में 31 सीटों एवं शून्य उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक बसें अन्य मार्गों पर चलेगी. इसके बाद ऐसी बसों को दक्षिण मुंबई में ठाणे, कोलाबा-नरीमन पॉइंट पर चलाया जायेगा. यह सीएसएमटी और लोअर परेल तथा वर्ली जैसे इलाकों के बीच ‘सम्पर्क’ कायम करेगा.’’
यह भी पढ़ें : मुंबई में बस हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी, यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें
उन्होंने बताया कि शामिल की गई नयी बसें नौ मीटर लम्बी है और ये बस एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती हैं.