Heavy Rain in Churu: राजस्थान में बारिश से हालात बिगड़े! चूरू के तारानगर में पानी ने मचाई तबाही, वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@news24tvchannel)

Heavy Rain in Churu: चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र में बारिश बिना रुके जारी है. लगातार तेज बारिश ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी, वहीं दूसरी ओर आम जनता को जलभराव और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.बारिश इतनी तेज रही कि तारानगर बस स्टैंड से लेकर बाजार तक की सड़कें पानी से लबालब हो गईं. निचले इलाकों में पानी भरने के कारण लोग घरों से निकल भी नहीं पाए.महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान दिखे क्योंकि चारों ओर फैले पानी और कीचड़ ने आवागमन को ठप कर दिया.तेज बारिश ने शहर के दुकानदारों की कमर तोड़ दी. बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया, जिससे व्यापारी अपना सामान भी नहीं बचा पाए. कई दुकानों का कीमती सामान बह गया, जिससे लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. इस वीडियो में देख सकते है की लोग मार्केट में सड़क से जा रहे है, लेकिन ये सड़क अब डूब चुकी है और लोग सीने तक पानी से गुजर रहे है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर@news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश का दौर फिर शुरू होने का अनुमान

चुरू जिले के तारापुर में बाढ़ जैसे हालात

गांवों में भी हाहाकार

तारानगर के ग्रामीण इलाके भी इस प्राकृतिक आपदा से अछूते नहीं रहे.लगातार बारिश के कारण कई कच्चे घरों में पानी भर गया है.ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं मकान गिर न जाएं.विशेषकर गरीब परिवारों के लिए रात बिताना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल

शहर और गांव दोनों जगहों में हालात खराब हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम अब तक नहीं उठाया गया है. लोगों का कहना है कि हर बार बरसात में यही हालत होती है, लेकिन न तो जल निकासी की योजना बनती है और न ही कोई स्थायी समाधान किया जाता है.