Sirisha Bandla: अंतरिक्ष में कदम रखने के लिए भारत की एक और बेटी तैयार, यहां पढ़ें कौन हैं सिरिशा बांदला

भारतीय मूल की एक और बेटी अंतरिक्ष की सैर करने के लिए तैयार है. जी हां आपने सही सुना कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर से संबंध रखने वाली सिरिशा बांदला भी अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं. सिरिशा का यह ऐतिहासिक यात्रा रिचर्ड ब्रैन्सन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के साथ 11 जुलाई से शुरू होगा.

सिरिशा बांदला (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 3 जुलाई: भारतीय मूल की एक और बेटी अंतरिक्ष की सैर करने के लिए तैयार है. जी हां आपने सही सुना कल्पना चावला (Kalpana Chawla) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के बाद आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर (Guntur) शहर से संबंध रखने वाली सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) भी अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं. सिरिशा का यह ऐतिहासिक यात्रा रिचर्ड ब्रैन्सन (Richard Branson) की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के साथ 11 जुलाई से शुरू होगा.

सिरिशा बांदला जिस अंतरिक्ष यान से जानें वाली हैं उसका नाम वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) है. इससे पहले कल्‍पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं और दुर्भाग्‍यवश स्‍पेस शटल कोलंबिया की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. सिरिशा बांदला ने वर्ष 2015 में वर्जिन गैलेक्टिक को जॉइन किया था और तब से वह दिन प्रतिदिन नई उचाईयों को हासिल कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- एलन मस्क के स्पेसएक्स ने 88 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

बात करें सिरिशा के शिक्षा के बारे में तो उन्होंने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल/एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएट किया है. इसके पश्चात् उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी (Georgetown University) से एमबीए किया. देश की एक और बेटी के अंतरिक्ष में जानें की खबर सुनने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. देश में लोग सिरिशा को भारत, आंध्र प्रदेश, गुंटूर और अन्य जगहों से जोड़कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.

सिरिशा के अंतरिक्ष यात्रा पर जानें की खबर के बाद उनके एक रिश्तेदार ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मुझे बहुत खुशी है कि सिरिशा रिचर्ड ब्रैन्सन की कंपनी में टॉप लेवल पर स्थित हैं. वह उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जा रही है. हमें उसपर गर्व है.'

Share Now

\