मशहूर गायक पापोन (Papon) ने दिल्ली में इस सप्ताहांत में आयोजित होने वाले अपने कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया है, क्योंकि उनके गृह राज्य असम (Assam) में स्थिति अभी ठीक नहीं है. पापोन का वास्तविक नाम अंगराग महंत है. उन्हें 'जिए क्यों' (Jiyein Kyun) और 'मोह मोह के धागे' (Moh Moh Ke Dhaage) जैसे कई सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है. पापोन इस शुक्रवार को दिल्ली में स्थित इंपरफेक्टो शोर में अपनी प्रस्तुति देने वाले थे. ये भी पढ़ें: नागरिकता बिल फिर बौखलाए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, परमाणु हमला और खून-खराबे की राग को फिर से आलापा
पापोन ने गुरुवार को ट्वीट किया, "प्रिय दिल्ली, मुझे खेद है, लेकिन मैंने योजनानुसार 'इंपरफेक्टोशोर' में कल होने वाले कॉन्सर्ट को न करने का निर्णय लिया है. मेरा गृह राज्य असम जल रहा है, रो रहा है और वहां कर्फ्यू जारी है. अभी मेरी जो मानसिक स्थिति है उसमें मैं आपका मनोरंजन नहीं कर पाऊंगा."
It’s painful to see the way Assam is burning!Humanity is suffering! Assam has been burdened with illegal immigration for decades!We don’t deserve this!The diverse, complex mix of the Assamese culture & people and their existence needs to be understood!We need to be heard properly
— papon angaraag (@paponmusic) December 12, 2019
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि आपके साथ ऐसा करना उचित नहीं है, क्योंकि आपने टिकट खरीद कर रखा है और लंबे समय से इसकी योजना बना कर रखी है. मैं इस बारे में आश्वस्त हूं कि आयोजक इन सारी चीजों का ध्यान किसी न किसी तरह से जरूर रखेंगे और भविष्य में किसी और दिन आप सबसे मिलने का मेरा वादा रहा. उम्मीद करता हूं कि आप इस चीज को जरूर समझेंगे."
Dear Delhi. I am very sorry but I have decided not to do the concert tomorrow at ‘imperfectoshor’ as planned! My home state Assam is burning, crying and under curfew! I won’t be able to entertain you the way I should in my present state of mind!
— papon angaraag (@paponmusic) December 12, 2019
I know this is unfair on you as you had bought tickets and planned long ahead. I am sure the organizers will take care of that in someway and as promised I’ll see you all on another day in future! I hope you will understand! 🙏🏼
— papon angaraag (@paponmusic) December 12, 2019
नागरिकता (संशोधन) विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के सोमवार आधी रात को लोकसभा (Lok Sabha) में पारित होने के बाद समूचे पूर्वोत्तर, विशेष रूप से असम में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. बुधवार की शाम को राज्य सभा में भी बिल को मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद यहां स्थिति और भी बिगड़ गई. असम में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.