Sikkim Lok Sabha Exit Poll Results 2019: यहां देखें सिक्किम में हुए लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे
सिक्किम लोकसभा सीट एग्जिट पोल (Photo Credits: File Photo)

Sikkim Lok Sabha Exit Poll Results 2019: देश में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो चुका है. आज से चार दिन बाद नतीजों के साथ नई सरकार की घोषणा की जाएगी. सिक्किम (Sikkim) में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान किया गया. बता दें कि देश भर में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चूका है और सभी न्यूज चैनलों पर अब शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. अगर नजर डालें सिक्किम एग्जिट पोल 2019 पर तो यहां बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

बता दें कि सिक्किम (Sikkim) में एक लोकसभा सीट हैं. इस संसदीय सीट के लिए मतदान पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को किया गया था. 2014 लोकसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रेम दास राय ने अपने प्रतिद्वंदी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टेकनाथ ढकाल को 41,742 वोटों से शिकस्त दी थी. प्रेमदास राय को एक लाख 63 हजार 698 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 52.79 फीसदी है. वहीं, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी टेक नाथ ढकाल को एक लाख 21 हजार 956 वोट ही मिले थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: डायमंड हार्बर के बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय की कार में तोड़फोड़, कहा- यह मेरी हत्या की योजना थी

आज तक एग्जिट पोल

बीजेपी: 1

कांग्रेस: 0

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF): 0

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM): 0

ABP एग्जिट पोल

बीजेपी:

कांग्रेस:

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF):

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM):

NEWS 18 एग्जिट पोल

बीजेपी:

कांग्रेस:

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF):

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM):

सिक्किम (Sikkim) की राजनीतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (Sikkim Democratic Front) और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (Sikkim Krantikari Morcha) प्रमुख है.