नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को लंबे समय के इंतजार के बाद रविवार को सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिलेगा. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे. इस के साथ ही यह ब्रिज आवागमन के लिए भी शुरू हो जाएगा, जिससे दिल्ली सहित उत्तरपूर्वी लोगों को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. केजरीवाल सरकार के इस काम से दिल्ली वासी कितने कितने खुश होते हैं यह बाद की बात है, लेकिन केजरीवाल की पार्टी ब्रिज के उद्घाटन से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है.
दरअसल केजरीवाल सरकार ने अपनी पार्टी के इस काम का गुण-गान करने के लिए ब्रिज की कई तस्वीरें ट्वीट कीं. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर नीदरलैंड में मौजूद ब्रिज की है. आप की इस गलती को बीजेपी ने पकड़ लिया. दिल्ली BJP के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.
"Delhi !
Here is your pride ..The Signature Bridge . Ready to welcome you tomorrow for Inauguration Ceremony.. 4PM onwards.. Sunday, 4th Nov."- @msisodia pic.twitter.com/agEuZhrjib
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2018
तेजिंदर बग्गा ने आप पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नही पड़ती. ये रहा उसका लिंक जहां से आपने तस्वीर चुराई. खैर चोरी/घोटाला तो आपकी फितरत में है." इसी के साथ उस यूट्यूब लिंक (youtu.be/_IzD8ktVq18 ) भी डाला गया है जहां से ये तस्वीर दी गई है. यह भी पढ़ें-आंध्र के मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना एनाकोंडा' से की, BJP बोली अपशब्दों की चल रही है प्रतियोगिता
. @ArvindKejriwal साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नही पड़ती । ये रहा उसका लिंक जहाँ से आपने तस्वीर चुराई खैर चोरी/घोटाला तो आपकी फितरत में हैhttps://t.co/edwphH9ubn pic.twitter.com/w9Z8xHSkWc
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 4, 2018
बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज को बनने में 14 साल लगे हैं और करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 2007 में शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं तभी इस ब्रिज को बनाने का फैसला हुआ था. ये ब्रिज अपनी खूबसूरती और अनोखे डिजाइन के लिए चर्चा में है. इस ब्रिज के खुलने से उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी.