आंध्र के मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना एनाकोंडा' से की, BJP बोली अपशब्दों की चल रही है प्रतियोगिता
पीएम मोदी व यनमाला रामकृष्णुडू (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने पीएम मोदी की तुलना 'एनाकोंडा' से करते हुए विवादित बयान दिया था. रामकृष्णुडू के बयान पर जहां विवाद छिड़ गया है वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधाते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि ये एक प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें मोदी जी को कौन अधिक से अधिक अपशब्द बोल सकता है.

वहीं आगे नकवी ने कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता है. उस समय विपक्ष इस तरह का बयान देता है. रही बात मोदी जी के खिलाफ अपशब्द बोलने की बात तो इतिहास गवाह है. जब-जब मोदी जी को निशाना बनाया गया है, वो पहले से और मजबूत हो जातें है. केंद्रीय मंत्री नकवी के बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण ने टीडीपी नेता के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू 'भ्रष्टाचार के राजा' हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. यह भी पढ़े: शशि थरूर की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी को ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज

बता दें कि आंध्र प्रदेश के टीडीपी नेता व वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना 'एनाकोंडा' से की थी. उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी से बड़ा एनाकोंडा कौन हो सकता है? वह ऐसे एनाकोंडा हैं, जिन्होंने सीबीआई, आरबीआई और इनके जैसी अन्य दूसरी संस्थाओं को निगल रहे हैं. वह रक्षक कैसे हो सकते हैं?