Sidhu Moose Wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के 12 अधिकारियों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

Sidhu Musewala (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के 12 अधिकारियों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल, पुलिस उपायुक्तों, विशेष प्रकोष्ठ मनीषी चंद्रा और राजीव रंजन सहित 12 अधिकारियों के लिए सुरक्षा आवंटन को मंजूरी दी.

एक अधिकारी ने कहा कि एसीपी ललित नेगी, हृदय भूषण, वेद प्रकाश, राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर सुनील कुमार, विक्रम दहिया, निशांत दहिया और विनोद कुमार के साथ एक सशस्त्र पुलिस कमांडो चौबीसों घंटे तैनात रहेगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा 24 घंटे तैनात रहेगी. यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने छात्रों की आत्महत्या पर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए

यह कदम पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी देने के बाद आया है.

Share Now

\