सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म? पिता बलकौर सिंह ने बताया सच

सिद्धू मूसेवाला की मां जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है. सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है. कुछ खबरों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों जन्म दे दिया है.

(Photo Credits Twitter)

सिद्धू मूसेवाला की मां जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है. सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है. कुछ खबरों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों जन्म दे दिया है. इन वायरल खबरों पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने चुप्पी तोड़ी है. इन सभी अटकलों पर अब सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख पत्नी के जुड़वा बच्चों को जन्म देने का सच बताया है.

बलकौर सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- हम सिद्धू के फैंस के आभारी हैं जो हमारे परिवार को लेकर इतना चिंतित हैं. मेरी फैमिली को लेकर कई सारी अटकलें चल रही हैं. मेरी विनती है इन सभी रूमर्स पर यकीन ना करें. जो भी खबर होगी, परिवार आप सबके साथ शेयर करेगा.

दरअसल कुछ दिन पहले दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस को खुशखबरी मिली थी कि, मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में चरण कौर प्रेग्नेंट है, वो अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है. साथ ही जानकारी मिली कि चरण कौर ने प्रेग्नेंसी के लिए IVF प्रोसेस का इस्तेमाल किया है. अब सोशल मीडिया पर चरण कौर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुर्खियां बटोर रही है. मूसेवाला के फैन्स को उम्मीद है कि, जल्द ही गुडन्यूज सुनने को मिलेगी.

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मई 2022 में उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी. इस वारदात से उनके पिता बलकौर सिंह सिद्दू और मां चरण कौर बुरी तरह से टूट गए थे.

मूसेवाला की हत्या के बाद घर सूना था. ऐसे में उनके माता-पिता ने दूसरी संतान को जन्म देने का फैसला किया. सिद्धू की मां ने बच्चे को जन्म देने के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया है. उनकी उम्र करीब 58 साल है. इस उम्र मे वह दोबारा बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

Share Now

\