Sidhu Moose Wala की नवंबर में तय थी कनाडा की PR अमनदीप कौर से शादी, मां ने भी शुरू कर दी बेटे को घोड़ी चढ़ाने की तैयारी, लेकिन हो गई अनहोनी
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज (31 मई) अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा. मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 वर्षीय मूसेवाला इसी साल नवंबर में बड़े ही धूमधाम से शादी करने वाले थे.
Sidhu Moose Wala Marriage: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज (31 मई) अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा. मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 वर्षीय मूसेवाला इसी साल नवंबर में बड़े ही धूमधाम से शादी करने वाले थे. Sidhu Moose Wala Murder: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई कौन है? अकाली नेता विकी मिद्दुखेरा की हत्या का मामला क्यों उठा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला वाला की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. उनकी शादी पहले अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) हारने के कारण शादी को टाल दिया गया. उनकी शादी कनाडा की पीआर (PR) अमनदीप कौर (Amandeep Kaur) से तय हुई थी. सिद्धू और अमनदीप की मंगनी दो साल पहले हुई थी. अमनदीप कौर संगरूर के संघरेड़ी गांव से ताल्लुक रखती हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गायक सिद्धू की मां चरण कौर (Charan Kaur) इस साल की शुरुआत से ही अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रही थीं. लेकिन रविवार शाम को बेटे की असामयिक मौत ने उनके सारे सपनों को तोड़ कर रख दिया. पंजाब के मनसा जिले में स्थित घर पर अब लोग शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है.
मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा आठ बजे मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंपा. इस दौरान गायक के कुछ रिश्तेदार भी अस्पताल में मौजूद थे. शव को मनसा स्थित गायक के घर ले जाया गया. जहाँ गायक के युवा प्रशंसकों की सुबह से ही भीड़ लगी है, जो उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे हैं. मूसेवाला के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को मानसा में हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला कांग्रेस नेता भी थे. हमले के समय उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके रिश्ते के भाई और एक दोस्त गोलीबारी में घायल हो गए थे. पुलिस का कहना है कि इस हमले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है.