बेंगलुरु: कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह सस्पेंस अब आखिरकार खत्म हो गया है. पार्टी आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ही होंगे. वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) राज्य के उप मुख्यमंत्री बनेंगे. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में अगले सीएम को लेकर देर रात तक बैठक की. बुधवार की आधी रात को सीएम का नाम फाइनल हो गया. Pilot vs Gehlot: कर्नाटक के बाद पायलट-गहलोत का मामला सुलझाएगी कांग्रेस आलाकमान.
बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठकों का लंबा सिलसिला चला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच कई दौर की चर्चा हुई. अब खबर आई है कि अगले मुख्यमंत्री पर सहमति बन गई है.
डीके शिवकुमार को मनाने में सफल हुई कांग्रेस
नतीजों के बाद 4 दिन तक चली लंबी कवायद के बाद पार्टी में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई. इस पर भी डीके शिवकुमार ने शर्त रखी कि अगर यह साझा समझौता है तो भी पहले ढाई साल का कार्यकाल उन्हें दिया जाए जबकि दूसरा सिद्धारमैया को. डीके शिवकुमार का कहना था कि मुझे पहला कार्यकाल दिया जाए या फिर मुझे कुछ नहीं चाहिए. इसके साथ ही डिप्टी सीएम पद के लिए भी डीके शिवकुमार ने साफ मना कर दिया था.
बता दें कि राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.