स्टेट विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने आज भैंस चोरी के एक मामले में सेक्टर-3 थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विजिलेंस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया गया है. उसने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से छह हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था. सब इंस्पेक्टर की पहचान महेंद्र पाल के रूप में हुई है. सेक्टर तीन निवासी शंभू यादव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसने देशराज नाम के व्यक्ति को 40 हजार रुपये में एक गाय बेची थी. यह भी पढ़ें: Viral Video: '50 हजार दो नहीं तो...', रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज सहित 4 सस्पेंड
उन्होंने उसे 30,000 रुपये दिए लेकिन शेष राशि लंबित थी. इस बीच, देशराज ने शंभू के पोते के खिलाफ एक भैंस चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई, यादव ने अपनी शिकायत में कहा.
देखें वीडियो:
रिश्वत के पैसे सब इंस्पेक्टर ने मुंह में ठूस लिए
◆ फरीदाबाद में रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर pic.twitter.com/aBoUdH879d
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2022
शिकायत मिलने के बाद, छापेमारी करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व एचवीपीएनएल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनय अत्री, एक्सईएन के साथ इंस्पेक्टर श्योराण लाल ने किया. छापेमारी के दौरान आरोपी ने रिश्वत की रकम निगल ली लेकिन विजीलैंस टीम ने उसे उल्टी करा दी और रुपये बरामद कर लिए.