Shraddha Murder Case: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की दी इजाजत

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बुधवार को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी. दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए यह कहते हुए अनुमति मांगी थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

आरोपी आफताब (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 16 नवंबर : दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बुधवार को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी. दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए यह कहते हुए अनुमति मांगी थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. इससे पहले, पुलिस उसे छतरपुर में उसके घर भी लेकर गई थी, जहां वह श्रद्धा के साथ रहता था. यह भी पढ़ें : Shraddha Walkar Murder Case: आफताब ने हत्या से दस दिन पहले बनाई थी श्रद्धा को खत्म करने की योजना

सूत्रों ने बताया कि जब आफताब को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने जांचकर्ताओं को बताया कि पीड़िता 22 मई को घर से निकल गई थी. सूत्रों ने कहा, हालांकि, उसका सामान घर पर था, जिस पर आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने केवल उसका फोन लिया था. उसने यह भी कहा कि उसके जाने के बाद से उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की.

जांचकर्ताओं ने जांच में पाया कि आरोपी उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता था, जिसमें लोकेशन महरौली की दिखाई गई थी. कड़ी पूछताछ के बाद आफताब ने आखिरकार पीड़िता की हत्या करने और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने की बात कबूल की. आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.

Share Now

\