CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने अजीम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरपी से पूछताछ में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक युवक ने अपने दो पड़ोसियों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेजा था. युवक का इरादा था कि पुलिस उसके पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लेगी, जिससे वह उनकी जमीन पर कब्जा कर सकेगा.
आबिद और नफीस नाम से भेजा गया था पत्र
शाहजहांपुर के एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें आबिद अंसारी और नफीस अंसारी के नाम लिखे गए थे. पत्र में 10 अप्रैल को इस धमकी को अंजाम देने की बात कही गई थी. पत्र मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि पत्र में जिन दो युवकों के नाम थे, वे दोनों आरोपी नहीं थे, बल्कि यह धमकी पत्र एक गांव के शख्स ने भेजा था ताकि वह उन्हें फंसा सके. यह भी पढ़े: CM Yogi Death Threat: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय महिला को किया गिरफ्तार
धमकी मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
शाहजहांपुर के SP ऑफिस में चिट्ठी भेजकर CM योगी को मारने की धमकी दी गई। चिट्ठी भेजने वालों का नाम आबिद अंसारी, नफीस अंसारी लिखा था।
पुलिस ने अजीम को अरेस्ट किया। अजीम चाहता था कि ये दोनों भाई जेल चले जाएं तो मैं इनकी जमीन कब्जा लूं। इसलिए उसने दोनों भाइयों का नाम लिख दिया। pic.twitter.com/eB96OUTLsV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 8, 2025
जानें पत्र में क्या लिखा था?
पत्र में खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार बताते हुए पुलिस अधीक्षक को चुनौती दी गई थी। इसमें लिखा गया था, 'अगर दम है तो मुख्यमंत्री योगी को बचा लो।' पत्र में यह भी लिखा था कि 10 अप्रैल मुख्यमंत्री योगी का आखिरी दिन होगा.
सदर बाजार थाने में दर्ज हुआ था केस
पुलिस ने शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और पता चला कि मामला कुछ और ही था। इसके बाद पुलिस ने पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.













QuickLY