शर्मनाक! केरल में फिर जानवर के साथ हैवानियत का मामला, कुत्ते के मुंह को टेप से बांधा
केरल में जानवरों के साथ क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंसानों की इस हरकतों की कड़ी आलोचना हो रही है. केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सूबे से एक और मामला सामना आ गया है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार एक कुत्ते के साथ हैवानियत की गई है.
तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में जानवरों के साथ क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंसानों की इस हरकतों की कड़ी आलोचना हो रही है. केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सूबे से एक और मामला सामना आ गया है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार एक कुत्ते (Dog) के साथ हैवानियत की गई है.
जानकारी के अनुसार कुत्ते के मुंह को कुछ असामाजिक तत्वों ने टेप से सील कर दिया. यह पूरा मामला केरल के त्रिसूर (Thrissur) जिले के ओल्लुर इलाके से सामने आया है. इस पुरे वाकये की खबर मिलते ही पीपुल फॉर एनिमल वेल्फेयर सर्विसेस (PAWS) के सदस्यों ने कुत्ते को बचाया और अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करा दिया है. यह भी पढ़ें-Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में 1 गिरफ्तार, राज्य वन मंत्री ने कहा- जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे
ज्ञात हो कि टेप बांधने के चलते यह कुत्ता पानी पीने और खाना खाने में पूरी तरह से असमर्थ दिखाई पड़ा था. क्योंकि टेप को कसकर मुंह के आस-पास घुमाकर बांधा गया था. इस टेप को हटाने के लिए जब लोग उसके पास गए तो वह खड़ा रहा. टेप को जब बचावकर्मियों ने मुंह से निकाला तो उस दौरान कुत्ते की स्किन का कुछ हिस्सा भी निकल आया. कुत्ते के के मुंह से टेप जैसे ही निकला वह इसके बाद करीब दो लीटर पानी पी गया. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी प्यासा भी था.