Dombivli : बिजली का शॉक लगने से 7 मवेशियों की दर्दनाक मौत, डोंबिवली के पिसवली गांव की घटना
Credit-Pixabay

Dombivli  : डोंबिवली के पिसवली गांव में गाय के तबेले में लोहे के पाइप से पहुंचे करंट से 7 मवेशियों की तड़पकर मौत हो गई. तीन भैस , दो बछड़े ,एक गाय और एक गाय के बछड़े की इस हादसे में मौत हुई.जानकारी के मुताबिक़ पिसवली गांव में यादव का एक तबेला है. इस तबेले से लगकर बादाम के बड़े पेड़ थे.

इस पेड़ की डाले बिजली की तारों को छु रही थी. ये डालें टूटकर गिरने से इलेक्ट्रिक बंद होने का डर था. इसलिए महावितरण के कर्मचारीयों ने शुक्रवार सुबह को बिजली बंद करके पेड़ो की डालियों को काटा. ये भी पढ़े :Revenge Bite Kills Snake: पहले सांप ने आदमी को काटा, फिर आदमी ने सांप को दांत से काटकर मार डाला, डॉक्टर भी हो गए हैरान

पेड़ो की डालियों को काटने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की गई. इसी दौरान तबेले की छत के लोहे के पाइप से करंट सीधे पहुंचा और तीन भैसों ,दो बछड़ो, एक गाय और एक गाय के बछड़े को लगा. जिसके कारण जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद जब तबेले का मालिक आया तो उसे जानवर मरे हुए दिखाई दिए. मालिक ने महावितरण पर लापरवाही का आरोप लगाया है.