Shivamogga Explosion: कर्नाटक के शिमोगा में भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार रात को तेज धामके के बाद अफरातफरी मच गई. इस भीषण ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना भीषण था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गई. हादसे के बाद इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई. वहीं, इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमोगा में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. शिमोगा के ज़िला कलेक्टर के मुताबिक कल रात शिमोगा में एक रेलवे क्रशर साइट पर हुए डाइनामाइट विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

शिमोगा:- कर्नाटक के शिमोगा (Shivamogga) जिले में गुरुवार रात को तेज धामके के बाद अफरातफरी मच गई. इस भीषण ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना भीषण था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गई. हादसे के बाद इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई. वहीं, इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने शिमोगा में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. शिमोगा के ज़िला कलेक्टर के मुताबिक कल रात शिमोगा में एक रेलवे क्रशर साइट पर हुए डाइनामाइट विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई.

बता दें कि विस्फोटक खनन (Explosive Mining) के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु (Chikkamagaluru) और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. यह भी पढ़ें: Meghalaya: मेघालय पुलिस ने 1,525 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया, मैराथन छापेमारी में 6 गिरफ्तार

ANI का ट्वीट:- 

शुरुवात में सभी को लगा की ये भूकंप का झटका है. लेकिन बाद में विस्फोट की जानकारी सामने आई. फिलहाल इस घटना के बाद अब मामलें की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि शिमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है.

Share Now

\