Shivamogga Explosion: कर्नाटक के शिमोगा में ब्लास्ट 8 लोगों की मौत, Bomb Squad की ली जा रही है मदद
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कर्नाटक के शिवमोगा जिला कलेक्टर केबी शिवकुमार ने जानकारी देते हुए कहा, शुरुवाती जांच में पता लगाया जा रहा है कि जिस गाड़ी में विस्फोटक था उसे यहां पर क्यों लगाया गया था. इस घटना के बाद अब तक दो लाश मिले हैं. इसके अलावा 10 से 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है. उन्होंने कहा, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि हमने बम निरोधक दस्ते की मदद भी ली है ताकि वे यहां आ सकें और तकनीकी रूप से हमारी मदद कर सकें कि घटना क्यों हुई. केबी शिवकुमार ने कहा, हमारी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चूंकि रात में घटना घटी थी, इसलिए यहां कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा था.

उन्होंने कहा, इसलिए, यहां नियमित रूप से काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं. हमने इसकी पुष्टि की है। हम उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो वाहन के साथ थे. बता दें कि शिवमोगा जिले में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में गुरुवार को रात धमाका हो गया था जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. Shivamogga Explosion: कर्नाटक के शिमोगा में भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख.

गौरतलब हो कि माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस हादसे के बाद लिस और अधिकारियों ने शिमोगा ज़िले के हुनासोंडी गाँव में विस्फोट वाली जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान शिमोगा के सांसद बी.वाई. राघवेंद्र भी मौके पर मौजूद रहे. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने शिमोगा में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.