Shiv Sena UBT Leader Arrested: बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

Shiv Sena UBT Leader Arrested: बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता स्वप्निल बांदेकर और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नवघर पुलिस ने एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली करने के आरोप में ये कार्रवाई की है.

नवघर पुलिस के अनुसार, स्वप्निल बांदेकर और उसके गिरोह के सदस्य हिमांशु राजेंद्र शाह, किशोर और नितिन एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के लिए दबाव बना रहे थे. मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) की नवघर पुलिस ने बिजनेसमैन (34) की शिकायत पर मीरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : घर खरीदारों के संगठन ने कहा, समय पर परियोजनाएं पूरीं नहीं करने वाले बिल्डरों पर लगे प्रतिबंध

बिजनेसमैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नवघर थाने में बीएनएस की धारा 308(2), 308(3), 308(4), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था. बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 करोड़ रुपये की मांग की. कई दौर की चर्चा के बाद 1.25 करोड़ रुपये में देने के लिए तय हुए. उन्होंने उसे मीरा रोड के नवघर इलाके में एक होटल में बुलाया.

हिमांशु शाह पैसा लेने के लिए नवघर पहुंचा और पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पैसे लेने के बाद हिमांशु ने बांदेकर और उसके अन्य सहयोगियों को आगे की बैठकों के लिए उन्हें हरी झंडी देने के लिए सूचित किया. लेकिन त्योहार के कारण नालासोपारा में बुलाया, जिसके बाद शनिवार देर रात सभी आरोपी वहां पहुंचे थे. तभी पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा.