Shiv Sena UBT ने राष्ट्रपति मुर्मू को 22 जनवरी को नासिक कालाराम मंदिर में पूजा के लिए आमंत्रित किया
(Photo Credits ANI)

मुंबई, 13 जनवरी : शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि उनकी पार्टी 22 जनवरी को नासिक के ऐतिहासिक श्री कालाराम मंदिर में एक पूजा करेगी, जिसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है. उद्धव ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हम नासिक के पंचवटी में श्री कालाराम मंदिर में एक विशेष गोदातीरी पूजा का आयोजन करेंगे. हमने विनम्रतापूर्वक और सम्मानपूर्वक राष्ट्रपति को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है."

पार्टी सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत के साथ एसएस-यूबीटी प्रमुख ने कहा कि श्री कालाराम मंदिर में प्रार्थना के बाद, पार्टी उस दिन नासिक में एक विशाल सार्वजनिक रैली भी आयोजित करेगी. जब पत्रकारों ने उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि वह अयोध्या में भगवान राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए जाएंगे. इस पर ठाकरे ने जवाब देते हुए पूछा कि राष्ट्रपति को उस समारोह के लिए आमंत्रित क्यों नहीं किया गया. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: लोकसभा में उतर सकती है प्रियंका गांधी! कर्नाटक या तेलंगाना से चुनाव लड़ने की संभावना

उन्होंने कहा, "मैं उचित समय पर अयोध्या मंदिर में प्रार्थना करने जाऊंगा. भगवान राम किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं. हम केंद्र से मांग करते हैं कि राष्ट्रपति को 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए." एक सवाल के जवाब में ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि वह एक कट्टर हिंदू, हिंदुत्व के प्रबल समर्थक और 'देश-भक्त' हैं, लेकिन 'अंध-भक्त' नहीं हैं.