नई दिल्ली: संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में मंगलवार को जबरदस्त टकराव देखने को मिला. इस बीच ऐसा मौका आया जब शिवसेना (Shiv Sena) के एक सांसद सदन में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने लगे. हनुमान चालीसा पढ़ने वाले सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे (Shrikant Eknath Shinde) हैं जो कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद हैं. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोलते हुए श्रीकांत ने कहा कि इन लोगों ने तो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में भेज दिया था. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले किरेन रिजिजू- विपक्ष पछताएगा, I.N.D.I.A नाम देने से कुछ नहीं होगा.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएंगे. इन लोगों ने 13 करोड़ वोटरों के साथ गद्दारी की. श्रीकांत ने आगे कहा, ''हमने तो बालासाहेब के विचार को आगे ले जाने का काम किया. इतना ही नहीं इन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ भी गठबंधन किया जिन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलाई थीं. आज महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक लगा दी गई. इसी बीच किसी सदस्य ने कहा आपको आती है हनुमान चालीसा? इस पर श्रीकांत शिंदे ने कहा, मुझे पूरी हनुमान चालीसा आती है.
VIDEO | Shiv Sena MP @DrSEShinde recites 'Hanuman Chalisa' during no-confidence motion debate in the Lok Sabha.
#NoConfidenceMotion (Source: Third Party) pic.twitter.com/QHCuucUEX5
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
इतना कहते ही श्रीकांत सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. सत्तापक्ष के सांसद उनका उत्साह बढ़ाते दिखे. शिंदे वह तब रुके जब उन्हें चेयर की तरफ से टोका गया और कहा गया कि वह अपनी बात जल्दी पूरा करें. शिंदे ने कहा कि इनके गठबंधन में तो हर नेता पीएम इन वेटिंग है. सबको लगता है कि मैं PM बन जाऊंगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गठबंधनों की नहीं बल्कि स्कीम बनाम स्कैम की है. इस दौरान उन्होंने A से Z तक यूपीए और एनडीए के शासन की तुलना की.